Strong Passwords Tips Tricks; Upper Case, LowerCase And Special Characters | जरूरत की खबर- सोशल मीडिया पर बनाएं स्ट्रॉन्ग पासवर्ड: कोई नहीं कर सकेगा हैक, अनजान लिंक पर न करें क्लिक

24 मिनट पहलेलेखक: संदीप सिंह

  • कॉपी लिंक

आज टेक्नोलॉजी की बढ़ती दुनिया में सोशल मीडिया हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। आज बच्चे हों या बड़े हर कोई सोशल मीडिया का दीवाना है। दुनिया में फेसबुक और इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा यूजर भारत में हैं।

स्टैटिस्टा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2024 तक भारत में लगभग 367 मिलियन फेसबुक यूजर और 362 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर हैं।

आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल अधिकांश लोग पर्सनल फोटो, वीडियो अपलोड और चैटिंग के लिए करते हैं। ऐसे में प्राइवेट डेटा को सिक्योर रखना बेहद जरूरी है।

अपने डिजिटल डेटा को सिक्योर करने के लिए सबसे सरल और प्रभावी तरीका है एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना।

पासवर्ड आपकी ID का वह दरवाजा होता है, जिसमें एक बार घुसने के बाद कोई भी अपनी मनमर्जी से कुछ भी कर सकता है। आपकी पर्सनल और कॉन्फिडेंशियल जानकारी लीक हो सकती है। जिससे आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्या है? साथ ही जानेंगे कि-

  • स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कितना जरूरी है?
  • स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बना सकते हैं?

सवाल- स्ट्रॉन्ग पासवर्ड किसे कहते हैं?

जवाब- स्ट्रॉन्ग पासवर्ड वह पासवर्ड होता है जिसे याद रखना आपके लिए आसान हो, लेकिन दूसरों के लिए अनुमान लगाना भी मुश्किल हो। स्ट्रॉन्ग पासवर्ड में अपर केस या लोअर केस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल सिंबल सभी शामिल होते हैं। स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कम से कम 12 अक्षर या उससे भी अधिक बड़ा होना चाहिए।

सवाल- किसी भी प्लेटफॉर्म का स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखना क्यों जरूरी है?

जवाब- स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सिर्फ एक विकल्प मात्र नहीं है, बल्कि यह एक जरूरत है। आज की डिजिटल दुनिया में कोई भी आपके फोटो, वीडियो को चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाकर आप अपनी डिजिटल दुनिया को सिक्योर रख सकते हैं और पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी को लीक होने से बचा सकते हैं।

अगर आपका पासवर्ड ऐसा है कि जिसका कोई भी आसानी से अनुमान लगा सके तो इसे हैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हैकर्स आसानी से क्रैक कर सकते है। जिससे बाद आपके डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

सवाल- स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बना सकते हैं?

जवाब- सोशल मीडिया के किसी भी अकाउंट का ऐसा पासवर्ड बनाना चाहिए, जिसे क्रैक करना आसान न हो। साथ ही यह ध्यान रखें कि वह खुद को आसानी से याद रहे।

नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए।

आइए, ग्राफिक में दिए कुछ पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

पासवर्ड में नाम, नंबर या पर्सनल जानकारी न डालें

ज्यादातर लोग अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मदिन की तारीख या महीना जैसी जानकारी का पासवर्ड बनाते हैं। अक्सर ऐसी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होती है। इससे किसी के लिए भी आपके पासवर्ड का अनुमान लगाना आसान हो जाता है। इसलिए अपने पासवर्ड में इस तरह की जानकारी न रखें।

मिक्स कैरेक्टर व नंबर का पासवर्ड बनाएं

एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड में स्मॉल या कैपिटल अक्षर, नंबर और स्पेशल सिंबल का इस्तेमाल करें क्योंकि हैकर्स के लिए इस तरह के पासवर्ड का अनुमान लगाना कठिन होता है।

उदाहरण के लिए-N@v1Y5Ta1J@D9H, 8S4Jo3W7b@4LA।

छोटा पासवर्ड रखने से बचें

पासवर्ड जितना लंबा होगा, वह उतना ही स्ट्रॉन्ग होगा। इसलिए छोटे पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। कम से कम 8 अक्षरों का पासवर्ड रखने के लिए कहा जाता है। लेकिन हमेशा पासवर्ड 12 या इससे अधिक अक्षरों का होना चाहिए क्योंकि लंबे पासवर्ड को क्रैक करना कठिन होता है।

पासवर्ड को रिपीट करने से बचें

सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स का अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए। जिससे अगर कोई हैकर एक अकाउंट तक पहुंच जाता है तो वह दूसरे अकाउंट्स तक नहीं पहुंच पाएगा। इसलिए अपने प्रत्येक सोशल मीडिया अकाउंट के लिए एक अलग पासवर्ड बनाएं।

पासवर्ड को नियमित अपडेट करें

हर दो महीने बाद अपने पासवर्ड को अपडेट करते रहना चाहिए। इससे अकाउंट्स की सेफ्टी बनी रहती है। यह उन अकाउंट्स के लिए विशेष रूप से जरूरी है, जिसमें आपकी निजी जानकारी है।

सवाल- किस तरह की जानकारी पासवर्ड में नहीं शामिल करनी चाहिए?

जवाब- हैकर्स ऑनलाइन रिसर्च करते समय ऐसे सुराग ढूंढते हैं जो उन्हें आपका पासवर्ड हैक करने में मदद कर सकें। ऐसे में वे आपकी जानकारी से जुड़े पासवर्ड का अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं। जैसेकि-

  • आप कहां रहते हैं।
  • आपका नाम क्या है।
  • आपकी हॉबी और आपके परिवार के बारे में कोई अनुमान लगाया जा सके।
  • अगर किसी की सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड आपकी पर्सनल जानकारी है तो उसे तुरंत अपडेट करें।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि पासवर्ड में किस तरह की जानकारी नहीं डालनी चाहिए।

सवाल- पासवर्ड को लेकर किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?

जवाब- पासवर्ड हमारी बेहद ही संवेदनशील जानकारी होती है। इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। नीचे दिए पॉइंट्स से समझिए कि पासवर्ड को लेकर किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।

  • ऐसे किसी भी व्यक्ति से सावधान रहें जो आपसे सोशल मीडिया या किसी अन्य अकाउंट का पासवर्ड मांग रहा है। भले ही वह कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे आप जानते हों।
  • किसी ईमेल या फोन कॉल के जवाब में कभी भी अपना पासवर्ड शेयर न करें। ध्यान रहे कि सोशल मीडिया कंपनियां या बैंक कभी भी आइडेंटिटी के वेरिफिकेशन के लिए आपका पासवर्ड नहीं मांगती हैं।
  • हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट्स के द्वारा भेजे गए लिंक पर ही क्लिक करें। स्कैमर्स आपको किसी नकली लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने के लिए ऑफर का लालच दे सकते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपका पासवर्ड हैक हो सकता है। इसलिए अनचाहे ईमेल, सोशल मीडिया चैट या SMS के द्वारा आए लिंक पर क्लिक न करें।
  • हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट ओपेन करें। कभी भी मिलते-जुलते ऐप या थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें। यह आपका डेटा चोरी कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Share it :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Categories

Latest Post